1. प्रश्नों के उत्तर देवनागरी Unicode
फोन्ट में ही दिया जाना आवश्यक हैं
उत्तर हॉ इसके अलावा किसी अन्य फोन्ट को सॉफ्टवेयर स्वीकार ही नहीं करेगा ।
2. देवनागरी Unicode Font कहां से प्राप्त
किया जा सकता हैं एवं इसे कैसे स्थापित किया जायेगा
उत्तर देवनागरी Unicode Font विधान सभा की वेबसाइट http://rajassembly.nic.in से प्राप्त किया जा सकता हैं एवं इसे स्थापित करने
की विधि भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ।
3. यदि अमुक प्रश्न हमारे विभाग से संबंधित नहीं है तो क्या करना हैं ?
उत्तर इसके लिए विधान सभा की प्रश्न शाखा को Online Request कर विभाग को बदलवाना होगा ।
4.यदि किसी प्रश्न के उत्तर को किसी कारणवश बदलने की आवश्यकता हुई तो क्या करना हैं
उत्तर इसके लिए विधान सभा की प्रश्न शाखा से सम्पर्क कर पुन: उत्तर Upload करने की अनुमति लेनी होगी। ये अनुमति विशेष परिस्थितियों में इसके लिए उत्तरदायी अधिकारी को ही मिलेगी ।
5.क्या विधान सभा से प्रश्नों के सूचना पत्र (Notices) पूर्व की भांति विभागों को मिलते रहेंगे ?
उत्तर नहीं । इसे विभाग को स्वयं ही सॉफ्टवेयर से डाउनलोड करना होगा ।
6.Digital Signature क्या हैं ?
उत्तर डिजिटल हस्ताक्षर एक इलेक्ट्रॉनिक कोड है जिससे संदेश या दस्तावेज़ के प्रेषक की पहचान प्रमाणित की जा सकती है और संभवतः सुनिश्चित करने
के लिए कि संदेश या दस्तावेज़ भेजा गया है की मूल सामग्री अपरिवर्तित है एवं प्रेषक इसका उत्तरदायी होने का दावा करता हैं ।
7.क्या बिना Digital Signature Certificate के सॉफ्टवेयर पर कार्य किया जा सकता है
उत्तर नहीं ।
8. Digital Signature Certificate कहां से लेने होगें एवं इसके लिए क्या कार्यवाही की जानी है ?
उत्तर DSC किसी भी सरकारी Certifying Authority से निर्धारित फार्म भर कर निर्धारित फीस से प्राप्त
किया जा सकता है, जैसे NIC, Customs, MTNL etc.
9. सॉफ्टवेयर में कोई भी DSC होल्डर प्रश्नों के उत्तर दे सकता हैं
उत्तर नहीं । जब तक विधान सभा की प्रश्न शाखा उसे अमुख विभाग के लिए अधिकार नहीं दे देती ।
|