नया Registration करने हेतु आप द्वारा Login Id., Password, Name of Person, Designation, विभाग (जिसके लिए आप प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अधिकृत हैं), Address, eMail Id., Mobile No. इत्यादि बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP नंबर को समाविष्ट करना होगा । इसके पश्चात् आपको विधान सभा सचिवालय द्वारा प्रमाणित किया जायेगा।
आप द्वारा जिस Login Id., Password से Registration किया हैं, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP नंबर को समाविष्ट करना होगा एवं जिसे विधान सभा सचिवालय ने प्रमाणित कर दिया हैं, से Login किया जा सकेगा।
उत्तरित प्रश्न देखने के लिये इस Option का प्रयोग करने पर सभी उत्तरित प्रश्नों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी । दिये गये उत्तर को देखने के लिये संबंधित प्रश्न पर क्लिक करें ।