उत्तर हॉ इसके अलावा किसी अन्य फोन्ट को सॉफ्टवेयर स्वीकार ही नहीं करेगा ।
2. देवनागरी Unicode Font कहां से प्राप्त किया जा सकता हैं एवं इसे कैसे स्थापित किया जायेगाउत्तर देवनागरी Unicode Font विधान सभा की वेबसाइट http://rajassembly.nic.in से प्राप्त किया जा सकता हैं एवं इसे स्थापित करने की विधि भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ।
3. यदि अमुक प्रश्न हमारे विभाग से संबंधित नहीं है तो क्या करना हैं ?उत्तर इसके लिए विधान सभा की प्रश्न शाखा को Online Request कर विभाग को बदलवाना होगा ।
4.यदि किसी प्रश्न के उत्तर को किसी कारणवश बदलने की आवश्यकता हुई तो क्या करना हैंउत्तर इसके लिए विधान सभा की प्रश्न शाखा से सम्पर्क कर पुन: उत्तर Upload करने की अनुमति लेनी होगी। ये अनुमति विशेष परिस्थितियों में इसके लिए उत्तरदायी अधिकारी को ही मिलेगी ।
5.क्या विधान सभा से प्रश्नों के सूचना पत्र (Notices) पूर्व की भांति विभागों को मिलते रहेंगे ?उत्तर नहीं । इसे विभाग को स्वयं ही सॉफ्टवेयर से डाउनलोड करना होगा ।